IGNOU को NAAC से मिला A++ Grade

IGNOU
0
(0)

IGNOU को NAAC से मिला A++ Grade

IGNOU NAAC A++

IGNOU के कुलपति प्रो नागेश्वर राव के नेतृत्व में कोरोना काल में भी इग्नू ने जिस प्रकार पूरे देश में सकुशल अपनी परीक्षाएं सम्पन्न करायीं, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया तथा अपने देशव्यापी नेटवर्क का प्रयोग राष्ट्र के जन जन को जागरूक करने में किया, वह सराहनीय था। नैक की टीम ने  IGNOU को A++ Grade देकर भारत में दूरस्थ शिक्षा के महत्व को और भी मजबूती से स्वीकार किया। इससे इग्नू व उसके कुलपति जहाँ बधाई के पात्र हैं, वहीं उनकी जिम्मेदारियाँ और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं ।

नई शिक्षा नीति को बेहतर तरीके से कार्यान्वित करने तथा जन जन तक पहुँचाने में इग्नू आज के संदर्भ में ज्यादा उपयोगी हो सकती है। इग्नू के देशभर में फैले क्षेत्रीय केन्द्र तथा अध्ययन केन्द्र के व्यापक तंत्र का सही इस्तेमाल कर पूरे देश को एकरूप व देश की जरूरतों के अनुरूप शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है। इससे देश के विशाल मानव संसाधन को निकम्मा डिग्री धारी युवकों की फौज तैयार करने की जगह उनको आज की जरूरतों के अनुरूप रोजगारपरक शिक्षा देकर, उनके स्किल को निखार कर उन्हें देश के नवनिर्माण मे भागीदार बनाया जा सकता है। नये व आत्म निर्भर भारत के निर्माण में इग्नू एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, जरूरत है इग्नू व दूरस्थ शिक्षा पर विश्वास की और वर्तमान नेतृत्व इस विश्वास पर खरा उतरने में पूर्णतः सक्षम है। इग्नू की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर एक बार पुनः इग्नू के कुलपति व इग्नू परिवार के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई।

NAAC Pear Team Chairman

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *