IGNOU 36th Convocation के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्दी करें

1
(1)

IGNOU 36th Convocation 2022 : इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) हर साल की तरह इस साल भी 36th convocation का आयोजन किया जा रहा है।और इस साल भी अन्य वर्षों के तरह ही इग्नू की और से 36th Convocation का जो आयोजन किया जा रहा है वो IGNOU के सभी Regional Centre और इग्नू मैदान गढ़ी के मुख्यालय मे भी आयोजित किया जाएगा।

वो सभी विद्यार्थी जो पिछले वर्ष IGNOU University से अपना programme सफलतापूर्वक पूरा कर चूकें वो सभी विद्यार्थी IGNOU 36th Convocation 2022 मे अपना नामांकन करवा सकते हैं। IGNOU के द्वारा प्रत्येक convocation को live webcast भी करवाया जाता है जिससे सभी लोग देख सके। live प्रसारण देखने के लिए आप IGNOU के सभी सोश्ल मीडिया के प्लैटफ़ार्म पर जाकर देख सकते हैं। उदाहरण के लिए Facebok, Youtube और ज्ञान दर्शन।

IGNOU 36th Convocation 2022 Registration Form

आप सभी को ये पता ही है की जो जो विद्यार्थी अपने अपने कोर्स जैसे Degree/Diploma और certificate पूरा कर चुके हैं वो सभी अपने विद्यार्थी अपने अपने Original डिग्री और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। उसके लिए आपको आने वाले 36th Convocation के फॉर्म को भरना होगा। IGNOU 36th Convocation 2022 के लिए आवेदन के लिए 24.09.2022 को लिंक खोल दिये गए हैं।

सभी छात्र ये जरूर ध्यान दे की IGNOU 36th Convocation 2022 के आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही होंगे ऑफलाइन नहीं। तो सभी छात्र ऑनलाइन आवेदन करके और आवेदन की जो फी है उसके भरके फॉर्म को ऑनलाइन जमा करवाएँ और उसकी एक कॉपी अपने पास रखें।

IGNOU 36th Convocation 2022 Date & Venue

  • आवेदन करने की तारीख :- 24 सितंबर 2022
  • आवेदन के लिए लिंक – क्लिक करें
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख:- अंतिम तारीख से पहले भरें
  • IGNOU 36th convocation 2022 की फीस :- ₹600 (Per Certificates)
  • PG Certificate & Certificate Programme :- ₹200 (Per Certificate)
  • Convocation का समय :- जनवरी – फरवरी 2023
  • 36th Convocation Expected Date :-  फरवरी के अंत मे
  • Convocation के चीफ़ गेस्ट : NA
  • 36th Convocation Mode :-  The Convocation may be held in Conventional mode/ Virtual mode depending upon the situation.
  • Convocation का स्थान :- स्थान अभी जारी नहीं हुआ!
  • पुरुष के लिए ड्रेस का कोड:- भारतीय पौशाक (सफ़ेद और क्रीम रंग का)
  • महिलाओं के लिए ड्रेस का कोड़:- सलवार कमीज़ और सारी या सलवार कुर्ता (सफ़ेद और क्रीम रंग का)

IGNOU 36th Convocation 2022 के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

सभी छात्र जो जो अपना प्रोग्राम : -Master Degree, Bachelor Degree, Post Graduate Diploma & Diploma, PG certificate & Certificate Programme को दिसंबर 2021 के वार्षिक परीक्षा मे पास किया है और जून 2022 के वार्षिक परीक्षा मे पूरा किया है। वह सभी छात्र अपने डिग्री लेने के लिए ऑनलाइन convocation के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन convocation के बाद ही आपको अपनी आरिजिनल डिग्री मिल पाएगी।

IGNOU 36th Convocation 2022 Status

एक बार आप जब convocation के लिए registration करवा लेते हैं और आपको अपनी पेमेंट की स्लिप मिल जाती है उसे प्रिंट या फिर कहीं save करके रख लें यदि पेमेंट स्लिप generate नहीं होती है तो आप 48 घंटे या फिर 2 वर्किंग दिन तक प्रतिक्षा करके अपना पेमेंट स्टेटस दोबारा देख सकते हैं। उसके लिए आपको बस इस लिंक पर जाना होगा। डाउनलोड Payment Slip

अगर आप किसी वजह से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं या फिर किन्हीं  वजह से भूल जाते हैं। तो भी आप अपने आरिजिनल सर्टिफिकेट और डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। आपको अपने रीजनल सेंटर या मैदान गढ़ी जाना होगा और वहाँ पर जाकर अपने कोर्स की डिग्री के फी का DD बनवा कर जमा करवाना होगा।

FAQs – IGNOU Convocation 2024

No. The registration for convocation is mandatory to receive an IGNOU degree certificate.
No. Candidates have to apply through online mode only.
You will receive your degree certificate by post.

इसे भी पढ़े:

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *